*स्क्रिप्ट -फ़िरोज़ाबाद*
*स्लग-सास ननद और पति ने मिलकर बहु को खिलाया नसीला पदार्थ*
*एंकर*-जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अगोदा मैं नेहा देवी पत्नी अमित को उसकी सास ननद और पति ने मिलकर खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे बहु की हालत खराब हो गई जिसे आनन फानन से सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां खुद नेहा देवी ने बताया कि मेरे साथ मेरे ससुरालीजन उत्पीड़न करते हैं और आए दिन मारपीट करते रहते हैं आज से 4 दिन पहले मुझे बहुत मारा जो कि उसके निशान आज भी है आज सास ननद और पति ने मिलकर मिलकर मुझे खाने में कुछ खिला दिया है जब नेहा से इस चीज के बारे में पूछा गया तो बताया कि पति अमित का छोटा भाई शीलू मेरे साथ जबरदस्ती करता है और मेरा पति खुद खड़े होकर करवाता है लड़की के पिता पप्पू ने बताया कि 4 साल से मेरी बच्ची के साथ यह लोग ऐसे ही उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं 6 महीने से मेरी बेटी मेरे घर पर ही थी और पहले का भी केस चल रहा है