Lok Sabha Chunav 2019 LIVE: विपक्ष को चुनाव आयोग से झटका, VVPAT मिलान में नहीं होगा कोई बदलाव

Lok Sabha Chunav 2019 LIVE: विपक्ष को चुनाव आयोग से झटका, VVPAT मिलान में नहीं होगा कोई बदलाव













  • लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे कल होंगे घोषित

  • मंगलवार को एनडीए की बैठक में हुआ नरेंद्र मोदी का सम्मान

  • विपक्ष लगातार लगा रहा है ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप

  • चुनाव आयोग ने खारिज की विपक्ष की मांगनतीजों से पहले राहुल का कार्यकर्ताओं को संदेश- 24 घंटे महत्वपूर्ण, चौकन्ना रहें

    लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां सतर्क हैं. विपक्ष लगातार ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने को कहा है. बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सतर्क रहें और चौकन्ना रहें'. 



    विपक्ष को चुनाव आयोग से बड़ा झटका
    विपक्षी पार्टियों को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने वीवीपैट मिलान की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की बात कही जा रही थी. चुनाव आयोग ने एक लंबे मंथन के बाद कहा है कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं होगा. जिस हिसाब से गिनती होनी थी, उसी हिसाब से होगी. बता दें कि विपक्ष की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांग की थी, वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों का मिलान हो.







 

चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन



    • चुनाव आयोग ईवीएम के मुद्दे पर आज बैठक कर रहा है. लेकिन बाहर प्रदर्शन चल रहा है. रिवॉल्यूशन पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों के मिलान की है. हालांकि, पुलिस वहां पर मौजूद है और उन्हें हटानों का काम शुरू हो गया है. 






  • EVM-VVPAT पर चुनाव आयोग की बैठक शुरू
    नतीजों से पहले ईवीएम और वीवीपैट को लेकर मचे बवाल के बीच चुनाव आयोग की बड़ी बैठक जारी है. इस बैठक में चुनाव आयोग विपक्ष की उस मांग पर फैसला ले सकता है, जिसमें विपक्ष के द्वारा 50 फीसदी VVPAT की पर्चियों के मिलान करने की मांग की है. इसी मांग को लेकर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में विपक्ष के बड़े नेताओं ने EC से मुलाकात की थी. 


  •  


  •  

    चुनाव आयोग करेगा बड़ी बैठक
    विपक्ष के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट को लेकर लगाए जा रहे आरोपों के बीच आज चुनाव आयोग बड़ी बैठक करेगा. इस बैठक में चुनाव आयोग VVPAT मिलान पर कोई फैसला ले सकता है. 

    ईवीएम पर रार है!
    एग्जिट पोल के बाद और नतीजों से पहले विपक्ष ने ईवीएम पर हल्ला करना शुरू कर दिया है. विपक्ष का आरोप है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है और रास्ते में ही ईवीएम को बदला जा रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में मंगलवार को विपक्ष की बैठक हुई और चुनाव आयोग से अपनी शिकायत की.
    हालांकि, चुनाव आयोग ने विपक्ष के हर आरोप को निराधार बताया. और कहा कि ईवीएम-वीवीपैट पूरी तरह से सुरक्षित हैं. 

     

  • अब बस नतीजों का इंतजार है!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक की और नतीजों को लेकर रणनीति बनाई. इस बैठक में नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया. इसके बाद अमित शाह ने एनडीए के सभी साथियों को डिनर दिया, जिसमें 36 दल साथ आए. तीन दल डिनर में शामिल नहीं हो पाए थे. एनडीए के इस डिनर में नरेंद्र मोदी का सम्मान किया गया और सरकार बनाने की तैयारी पर मंथन हुआ. इतना ही नहीं, एनडीए ने 2022 के लिए अपना एजेंडा भी सामने रख दrकल पता लगेगा, किसकी बनेगी सरकार?

    लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए अब सिर्फ 24 घंटे बचे हैं. देश की धड़कनें लगातार बढ़ रही हैं, नेता पूरे हौसले के साथ अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. नतीजों से पहले विपक्ष ईवीएम पर आरोप लगा रहा है और एकजुटता की कोशिश कर रहा है. तो वहीं एनडीए ने भी एकजुट होने का संदेश दे दिया है. मंगलवार को अमित शाह ने एनडीए के साथियों को डिनर दिया, जिसमें नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया.





 


 


 


 




  •